उदयपुर नयागाँव,22 सितम्बर । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी भवन का निर्माण निर्धारित नक्शे के अनुसार करे ।
डाँ परमार उदयपुर जिले की पंचायत समिति नयागाँव की झाझरी पंचायत,डबायचा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माणाधिन भवनाें का निरीक्षण तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनबई के परिसर में सभागार निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के बाद उपसि्थत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों काे निर्देश दिये । उन्हाेने कहा कि अधिकारियों काे इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए कि सरकार द्वारा जारी नक्शे के अनुसार भवन का निर्माण हाे । सरकार ने सरकारी भवन एक समान हाे इसके लिए नक्क्षा बनाया है,उसके अनुसार भवनाें का निर्माण हाेना चाहिए तथा गुणवत्ता का भी ध्यान रखना आवश्यक है । विधायक डाँ परमार ने झाझरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणाें की समस्याएं भी सुनी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से आग्र किया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय झाझरी के नये भवन निर्माण करवाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाये ताकि भवन निर्माण करवाने की कार्यवाही शुरु की जा सके ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,अजय डामाेर,सरपंच रमेश पारगी,प्रदीप,उप सरपंच लालाराम गमेती,प्रधानाचार्य मन्नालाल मेघवाल,पूर्व उप सरपंच लक्ष्मण,गाेमा भाई उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।