बाराबंकी17जून24*बिना परमिशन काट डाला हरा शीशम पेड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ रोड पर राणी सती धर्म काँटा के सामने एक युवक द्वारा शीशम का पेड़ काट दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लकड़ी को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार भिटरिया निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र सज्जन अग्रवाल ने रविवार को बिना परमिट लिए भिटरिया-हैदरगढ मार्ग पर एक धर्म काटा के सामने हरे शीशम का पेड़ को काट दिया। मुखबिर की सूचना पर एसआई नवरंग सोनकर मौके पर पहुँचे तो मौके हरे पेड़ के 4 टुकड़े बरामद हुए। जिसपर एसआई नवरंग ने युवक के विरुद्ध बिना परमिशन के प्रतिबंधित पेड़ काटने का मुकदमा दर्ज किया है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*