कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर16जून24*तलाक महल स्थिति गोरा मस्जिद कमेटी के मालिकान,बिकलांग व्यक्ति से कर रहे अवैध वसूली।
भवन संख्या 97/115 मोहल्ला तलाक मोहाल,मस्जिद गोरा का किराएदार अब्दुल गनी मुतबल्ली ने बताया कि मैं इस मस्जिद में 1982 से किराएदार हूँ। हर महीना किराया देता हूँ,मेरा कोई किसी भी प्रकार का बकाया नही है। फिर भी मस्जिद मालिकानों ने मेरे ऊपर 231970/-व ब्याज 76863/- कुल 322265/-रु0 की धनराशि बकाया वसूली नोटिस भेजा गया। इसके पूर्व प्रार्थी ने 5000/-रु0 भी एक पूर्व नोटिस के तहत जमा किया था।
प्रार्थी एक पैर से बिकलांग है कूल्हे में बाल्ब पड़े होने के कारण प्रार्थी चलने फिरने में भी सक्षम नही ,शारीरिक बिकलांग होने के साथ साथ 65 साल की उम्र में शारीरिक अस्वस्थ भी हूँ, सिलाई मशीन चलाकर पुराने कपड़े सिलकर अपना गुजारा भत्ता करता है। कारण यही कि प्रार्थी उपरोक्त नोटिस द्वारा भेजी गयी धनराशि जमा करने में सक्षम नही है।
अतः प्रार्थी ने प्रशासन से ये माँग की है कि प्रार्थी के हिट व बिकलांग एवम जर्जर शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यथोचित कानूनी कार्यवाही की जाय।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज