पंजाब 15 जून 2024* नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी सौरभ कुमार काबू, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
लडक़ी के करवाए 164 के बयान, मां-बाप के घर जाने से किया इंकार
अबोहर, 15 जून (शर्मा/सोनू): सदर थाना के प्रभारी जजपाल सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य टीम ने नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी सौरभ पुत्र कृष्ण लाल वासी रामपुरा थाना बहाववाला अबोहर को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है जबकि लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों को न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया। सौरभ को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। जबकि लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाए गए। लडक़ी ने अपने मां-बाप के घर जाने से इंकार दिया। लडक़ी को बाल सुरक्षा विभाग के हवाले किया गया है।
फोटो:1, नाबालिगा, पुलिस टीम व आरोपी सौरभ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या , सांसद पप्पू यादव ने किया शोक व्यक्त।
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा