अनूपपुर 15 जून 24*भूमि अधिग्रहण के बदले एसईसीएल में ग्राम निमहा के आठ को मिली नौकरी*
*राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)15 जून 2024/ मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामेाद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत निमहा में भूमि अधिग्रहण के बदले भू-विस्थापित योजना के तहत एसईसीएल में नौकरी के पात्र लोगों को नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमहा के आठ पात्र लोगों को जिनका भू अधिग्रहण के बदले भू-विस्थापित योजना के तहत एसईसीएल में नौकरी प्राप्त हुई है, उन्हें नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जिन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए गए उनमें ओमवती प्रजापति, रामखेलावन, रमेश सिंह, तीरथ प्रसाद त्रिपाठी, संपत लाल, दयाचंद दास, ललन दास एवं जितेंद्र कुमार मिश्रा के नाम शामिल हैं। इस दौरान राज्य मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर ग्राम में माह के सभी आठ हितग्राहियों को नौकरी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री का स्वागत साल एवं श्रीफल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीसीएल जमुना कोतमा एरिया के जनरल मैनेजर एचएस मदान, उप क्षेत्रीय प्रबंधन विपिन कुमार सहित अन्य एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे