अनूपपुर 15 जून 24*शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करे पात्र हितग्राही लाभ से न रहें वंचित – कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल*
*कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की*
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)15 जून 2024/मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सभी अधिकारी शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाया जाए, कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे अधिकारी इसका भी विशेष ध्यान रखें। बैठक में राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को भगवान ने लोगों की जिंदगी बदलने का एक अच्छा अवसर दिया है, हम लोगों की जिंदगी बदलने का कार्य करें। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल शुक्रवार को कोतमा स्थित जनपद सभागार में विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आपूर्ति नियंत्रक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा, उपसंचालक कृषि जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ लाल बहादुर वर्मा सहित अन्य विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
*लोगों को मिले बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं*
बैठक में मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री ने कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। बैठक में राज्य मंत्री ने निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा एएनएम इत्यादि की विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु वहां डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की कमी है, जिस पर राज्य मंत्री ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना की बात कही। इस दौरान राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा के संबंध में भी अधिकारियों को जानकारी प्रदान किया।
*बच्चे एवं महिलाओं को मिले बेहतर पोषण आहार*
राज्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चे के विकास के लिए महिला बाल विकास विभाग का दायित्व जवाबदेही पूर्वक निर्वहन करना होता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना, मिशन वात्सल्य योजना, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कन्या विवाह, बाल आशीर्वाद योजना, बाल सेवा योजना, गोद भराई, सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं का लाभ सभी पात्र महिलाओं व हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करें।
*जिले में खाद बीज एवं उर्वरक का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करे अधिकारी*
राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता खेती-किसानी की बेहतरी को लेकर है। किसानों को खेती-किसानी में सहुलियतें प्रदान करने के लिए खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। भंडारण और वितरण की स्थिति की लगातार निगरानी की जाए। किसानों को खाद-बीज के वितरण के समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि किसानों को मांग के अनुरूप खाद और बीज मिले। किसानों को किसी प्रकार की खाद, बीज एवं उर्वरक प्राप्त करने में समस्या नहीं आनी चाहिए अधिकारी इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने खरीफ सीजन 2024 की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद उन्हें फसलों के लिए इनपुट सामग्री का समय पर वितरण और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रंखला में बाधा के कारण बुआई में देरी होती है, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है और इससे हर कीमत पर बचा जाना चाहिए।
*पशुपालकों को योजना से करें लाभान्वित दिलाएं*
बैठक में राज्य मंत्री ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहरी और ग्रामीण पशुपालकों को योजनाओं के लाभ देने एवं पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पशुपालकों के हित को प्राथमिकता देते हुए लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें। साथ ही पिछले बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप किसान और पशुपालक लाभांवित हो सकें। इस दौरान राज्य मंत्री ने पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की।
*राशन वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाने दिए निर्देश*
बैठक में राज्य मंत्री ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए खाद विभाग के अधिकारियों से खाद्यान्न भंडारण और उचित मूल्य की दुकान में राशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राशनकार्ड के नवीनीकरण के संबंध में भी जानकारी ली , जिसमें नवीनीकरण के लिए बचे हुए राशन कार्ड को शीघ्र पूर्ण करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी की जिले में कुल 305 उचित मूल्य दुकान है जिसमें 26 शहर में तथा 279 ग्रामीण क्षेत्रों में है। उन्होंने खाद्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं अंत्योदय परिवार को मिलने वाले राशन की जानकारी को दी, मंत्री ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि राशन वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाया जाए तथा राशन से संबंधित कोई भी शिकायत ना आए। उन्होंने यह भी बताया कि राशन वितरण प्रणाली और ज्यादा पारदर्शिता के साथ कराएं। इसी प्रकार मंत्री ने जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं वन विभाग के संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,