मथुरा 15 जून 2024* थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 170 ग्राम अवैध गांजा के सहित गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा के आदेशानुसार मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा दिनांक 14.06.2024 को अभियुक्त जीतू पुत्र बाबू निवासी राहमन पाडा कस्बा व थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को 170 ग्राम अवैध गांजा के साथ हनुमान जी मन्दिर के पास खानपुर की तरफ जाने वाले सडक से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
जीतू पुत्र बाबू निवासी राहमन पाडा कस्बा व थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 14.06.2024 समय 22.25 बजे,
हनुमान जी मन्दिर के पास खानपुर की तरफ जाने वाले सडक पर
बरामदगी
170 ग्राम अवैध गांजा
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 243/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना छाता मथुरा
2.मु0अ0सं0 112/2020 धारा 188/269 भादवि थाना छाता मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्र0नि0 श्री त्रिलोकी सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सुधीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
3.है0का0 1452 आनन्द किशोर थाना छाता मथुरा ।
4.का0 1298 निषभ कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा