कानपुर नगर13जून24*स्कूटी सवार महिला का पर्स लूटने वाले लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
आपको बता दें कल्याणपुर में जीटी रोड पर बीते शनिवार पति और बेटियों के साथ स्कूटी से घर लौट रही महिला का पर्स लूट कर भागने वाले लुटेरों को गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरे की निशान देही पर घटना में लूटा गया पर्स भी पुलिस ने बरामद किया है। घायल लुटेरों को पुलिस ने कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया है।
यह है मामला
बीते शनिवार आवास विकास तीन निवासी सज्जन खान, पत्नी साबिया व दो बेटियों के साथ स्कूटी से बाबू पुरवा ससुराल से लौट रहे थे। देर रात जीटी रोड पर विश्वविद्यालय के सामने सफेद अपाचे सवार दो लुटेरों ने पीछा कर सबिया का पर्स छीन लिया था। छीना झपटी में स्कूटी गिरने से घायल साबिया को हैलट में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पुलिस की पांच टीमों ने आसपास के 100 कैमरे चेक कर मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से लुटेरों की पहचान विनायकपुर निवासी मुकेश निषाद और राजकुमार के रूप में की थी। गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जवाहरपुरम के पास अपाचे सवार दोनों लुटेरों को घेरने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। मुठभेड़ में विनायकपुर निवासी मुकेश निषाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। तथा दूसरे साथी राजकुमार को भी पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों लुटेरों में राजकुमार की निशानदेही पर पुलिस ने विनायकपुर स्थित मुकेश के घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों से महिला से लूटा पर्स बरामद कर लिया। लुटेरों ने बताया कि घटना वाले दिन वह गुरुदेव चौराहे पर खड़े थे। तभी स्कूटी सवार महिला को देखकर पीछा किया और घटना को अंजाम दिया था।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बदमाश मुकेश निषाद का आपराधिक इतिहास है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आगे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम की खास खबर 6/13/2024
More Stories
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*