कौशाम्बी10जून24*श्रीरामकथा समापन के बाद हुआ भंडारा हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद*
*कौशाम्बी* सिराथू ब्लॉक के धमाबा कैमा स्थित त्यागी जी आश्रम में आयोजित हुई साप्ताहिक श्रीरामकथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया त्यागी बाबा आश्रम में पिछले 3 जून से साप्ताहिक श्रीरामकथा का आयोजन हुआ था। श्रीरामकथा के समापन के बाद आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे की सूचना पर आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोगों ने आश्रम में पहुंचकर भगवान का प्रसाद पाया। भंडारे में भारी भीड़ देखने को मिली। खासकर महिलाओं और नवजवानों ने भंडारे में भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बंदरों और गौशालाओं में गायों को भी भगवान का प्रसाद वितरित किया गया
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम