कौशाम्बी10जून24*सड़क के बीच जगह-जगह टूटी नाली से होते है हादसे*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिला होम्योपैथी अस्पताल जाने वाले रास्ते से सैकड़ो परिवार के लोगों को आना जाना है होम्योपैथी अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी इस रास्ते से आना जाना पड़ता है इस रास्ते के बीच में नाली का निर्माण कर दिया गया है और नाली के ऊपर ढक्कन इतना कमजोर लगाया गया है की जगह-जगह नाली का ढक्कन टूट गया है जिससे नाली खुल गई है सड़क के बीच नाली का ढक्कन टूट जाने के बाद आए दिन हादसे होते हैं लोग चोटहिल होते हैं इस रास्ते में चार पहिया वाहन आने जाने की बात तो छोड़िए दो पहिया वाहन का निकालना भी मुश्किल है लेकिन दो वर्षों से अधिक समय से सड़क के बीच में दर्जनों गड्ढे होने के बाद इस सड़क का निर्माण नगर पालिका ने नहीं कराया है जबकि कई बार योगी सरकार ने सड़क को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया योगी सरकार के निर्देश पर सड़क को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर लोक निर्माण विभाग से लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने करोड़ों की रकम खर्च कर दी लेकिन होमियोपैथी अस्पताल जाने वाले इस सड़क के गड्ढे को बंद नहीं किया गया है जिससे आम जनता परेशान है

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत