January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर09जून24* कल्याणपुर में लुटेरों के हैं हौसले बुलंद, सड़क चलते देते हैं लूटपाट की घटना को अंजाम

कानपुर नगर09जून24* कल्याणपुर में लुटेरों के हैं हौसले बुलंद, सड़क चलते देते हैं लूटपाट की घटना को अंजाम

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर09जून24* कल्याणपुर में लुटेरों के हैं हौसले बुलंद, सड़क चलते देते हैं लूटपाट की घटना को अंजाम

कानपुर नगर के शहर में कल्याणपुर में दिखाई पड़ा चैन लुटेरो का आतंक एडीसीपी पश्चिम ने दी मामले की जानकारी जी हां आपको बता दें कि पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वविद्यालय के सामने बाइक पर जा रहे परिवार के साथ हुई चेन स्नेचिंग का है जानकारी के मुताबिक पनकी रोड आवास विकास तीन निवासी सज्जन खान अपनी पत्नी सादिया और दोनों बेटियों जेबा और हदिया खान के साथ बाबू पुरवा स्थित अपने ससुराल से वापस स्कूटी से घर जा रहे थे। विश्वविद्यालय के सामने पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने उनपर झपट्टा मारकर उनकी पत्नी का पर्स और चेन छीन लिया। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिसके चलते पत्नी सादिया खान की आंखों में उनका चश्मा घुस गया। साथ ही सिर के बाएं हिस्से में गंभीर चोट है मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप कर्मियों ने गंभीर हालत में घायल महिला को रामा मेडिकल ले गए जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। पर इन लुटेरों के आए दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब देखना यह होगा कि कल्याणपुर पुलिस इस मामले को किस प्रकार से संज्ञान में लेती है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.