जोधपुर21सितम्बर*सम्भागीय अधिवेशन व सेवा कार्य करने वाले वी सदस्यों को पुरुस्कार द्वारा समानित किया गया
वी क्लब ऑफ इंडिया की प्रान्तीय E 2 की सम्भागीय अध्यक्ष वी संगीता धारीवाल द्वारा सम्भागीय अधिवेशन व सेवा कार्य करने वाले वी सदस्यों को पुरुस्कार द्वारा समानित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वी मल्टीपल की अध्यक्ष वी नीलम मेहता,सचिव वी चंद्रा सुराणा ,वी अनिता मेहता प्रान्तीय अध्यक्ष वी सुमन माथुर थी।सभी क्लब के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य करने वाले को सदस्य को समानित किया गया वी अल्का माथुर ,मधु भंडारी ,सरिता विजयवर्गीय, सुषमा सिंघवी, प्रेमलता, भंडारी द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।वी नीरू गौड़ द्वारा ध्वज वन्दना प्रस्तुत की गई।वी संगीता धारीवाल द्वारा सभी मेहमानों का शब्दों द्वारा। स्वागत किया गया। वी मधु भंडारी को उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए वी संगीता धारीवाल द्वारा ,वी मल्टीपल वी नीलम मेहता के करकमलों से समानित किया गया।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।