पंजाब 8 जून 2024* नेहरू स्टेडियम का काम रूका, पशुओं का अड्डा बना स्टेडियम
अबोहर, 08 जून (शर्मा/सोनू): जब से पंजाब मेंं आप सरकार आई है तब अबोहर में चल रहे सभी विकास कार्य रोक दिए गए हैं। अबोहर में निर्माणाधीन नेहरू स्टेडियम का काम भी बीच में रोक दिया गया है। अब यह स्टेडियम कम पशुओं का अड्डा ज्यादा बन गया है। यहां दिन भर आवारा पशु घूमते रहते हैं और गंदगी मचाते हैं। लोगों का कहना है कि आप सरकार अबोहर में मिली हार का बदला यहां विकास कार्य रूकवा कर ले रही है। लोगों का कहना है कि स्टेडियम का कार्य अधर में लटके होने के कारण खिलाडिय़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन व अबोहर के नेताओं से मांग की है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये।
फोटो:2ए, अधूरा पड़ा स्टेडियम
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*