पंजाब 7 जून 2024* ब्लॉक खुईयांसरवर के प्रधान हरप्रीत सिंह ने शेर सिंह घुबाया को जीतने की बधाई दी व मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 06 जून (शर्मा): फिरोजपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उनकी इस शानदार जीत पर ब्लॉक खुईयांसरवर के प्रधान व दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह ने शेर सिंह घुबाया को मिलकर उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा करवाया। हरप्रीत सिंह ने कहा कि बहुत जल्द पंचायती होने जा रहे है उनमें भी कांग्रेस भारी सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में खाली हुई सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे उनमें भी कांगे्रस भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
फोटो:2, हरप्रीत सिंह सांसद शेर सिंह घुबाया का मुंह मीठा करवाते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*