वाराणसी05जून24*उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की शाखा वाराणसी ने किया वृक्षारोपण
वाराणसी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की जनपद शाखा वाराणसी की तरफ से लोक निर्माण विभाग परिसर में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का योजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया इस दौरान सदस्यों ने मिलकर पौधे रोपे और नियमित रूप से उनकी देखभाल करने की शपथ भी लीं वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी,ने किया सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अब भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम गभीर नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे लगातार पेडों की कटाई की वजह से जो जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसके कारण दुनियाभर में ग्लोबल वार्निंग की स्थिति उत्पन्न गई है संगठन की वाराणसी शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी सदस्यों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील की उन्होंने कहा कि पर्यावरण से ही हमारा अस्तित्व है वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरुण पाठक, जिला मंत्री के साथ संगठन के सभी सदस्यों ने पीधे रोपण और हरियाली बढ़ाने का एक साथ संकल्प लिया!
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।