November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हापुड़05जून24*लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में गिरफ्तार।

हापुड़05जून24*लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में गिरफ्तार।

हापुड़05जून24*लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में गिरफ्तार।

हापुड़ से अतुल त्यागी की रिपोर्ट यूपीआजतक

➡️ लूट की घटना का कारित करने वाले बदमाश से थाना कपूरपुर पुलिस की हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।
➡️ जिसके कब्जे से थाना कपूरपुर क्षेत्र से लूटे गए 12,000/- रुपये नगद व सफेद धातु की 02 जोड़ी पायल *(शत-प्रतिशत)* एवं जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र से लूटे गए 6,000 रुपये नगद *(कुल 18,000/- रुपये नकदी)*, अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।
➡️ प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम *कासिम पुत्र यासीन निवासी आकाश विहार कॉलोनी डासना जनपद गाजियाबाद* बताया है।
➡️ गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/अपराधी हैं जो जनपद *गाजिसयाबाद से जिलाबदर* है जिसके द्वारा करीब 20 दिन पूर्व थाना कपूरपुर क्षेत्रांतर्गत एक युवती के साथ लूट की घटना कारित की गई थी, इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में लूट की घटना करना स्वीकार किया गया है।
➡️ गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में लूट व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

इस संबंध में * पिलखुवा के पुलिसक्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा* का आधिकारिक वक्तव्य।।

Taza Khabar