नई दिल्ली02जून24*’अमित शाह ने 150 कलेक्टर्स को किया फोन’ : जयराम रमेश का सनसनीखेज दावा, कांग्रेस नेता के आरोप पर EC ने मांगी डिटेल्स`*
चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले देश की सियासत में उबाल आ गया है। जी हां, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले जिला अधिकारियों को कॉल किए और उन्हें धमकाया।
*_जयराम रमेश का सनसनीखेज दावा_*
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के इस बयान के बाद इलेक्शन कमीशन हरकत में आया है। रविवार को चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी अधिकारी ने किसी भी तरह के “अनुचित दबाव” बनाए जाने की सूचना नहीं दी है। आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से आज शाम 7 बजे तक अपने आरोप के समर्थन में विस्तृत जानकारी मांगी है ताकि कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुरे मामले पर आगे की जानकारी आना शेष है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*