औरैया01जून24*सोहनी गऊचरा की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य को लेखपाल ने पुलिस की सहायता से रुकवाया*
*अवैध कब्जा करने पर होगा मुकदमा दर्ज*
कानपुर मण्डल। औरैया जिले की बिधूना तहसील अन्तर्गत ग्राम सोहनी पंचायत बराहार में गऊचरा की भूमि पर इसी गांव निवासी जयवीर 0/0 स्वर्गीय अनोखेलाल मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार चक ने तुरंत ही पुलिस की सहायता से अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया है ।
उतर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा बराबर सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि सरकारी जमीन जैसे खलियान घूरे गड्ढों,गऊचरा समसान घाट, तालाबों पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा या निर्माण कार्य कर रहा है तो अधिकारी एवं लेखपाल पुलिस की सहायता लेकर अवैध कब्जा रूकवाये ।
तथा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें।
इसी को देखते हुए आज शनिवार को सोहनी गऊचरा की भूमि पर अवैध कब्जा करने की सूचना लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार चक को मिली तो उन्होंने पुलिस की सहायता से रुकवा दिया है और लेखपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वाले जयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
[01/06, 10:23 pm] Awadhesh Singh Bidhuna Knp: सोहनी गऊचरा की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य की फोटो
More Stories
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*
बिहार 19जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार*
लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*