राजगढ़20सितम्बर*मालवीय ने राजगढ़ कलेक्टर को लिखा पत्र जिले की 622 ग्राम पंचायतों के विकास कार्य की निष्पक्ष पूर्ण रूप से हो जांच।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*। राजगढ़ प्रदेश महासचिव राम पार्टी के युवा नेता राकेश मालवीय ने एक बार फिर अपने तीखे बाण छोड़ते हुए राजगढ़ जिले के कलेक्टर हर्ष दीक्षित को पत्र लिखकर जिले के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की विकास कार्यों की जांच हेतु पत्र लिखा। पत्र में लिखा कि राजगढ़ जिले में करीब 622 ग्राम पंचायत है, सभी पंचायत का कार्य सरपंच और सचिव के हाथ में होता है, लेकिन अभी भी पूर्ण रूप से कई गांव में पक्की सड़क, नल और पक्के मकानों की सुविधा नहीं मिली है। जो की बड़ी समस्या के रूप में अपने पैर पसारे हुए हैं,कई गरीब परिवारों के पास बीपीएल कार्ड तक नहीं है, कच्ची नालिया है जिससे काफी मात्रा में जलभराव होता है जो अनेक बीमारियों को जन्म देता है। और आगे मांग करते हुए लिखा है कि राजगढ़ जिले के सभी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की जांच के आदेश जारी करें, एवं जिस गांव में अव्यवस्था दिखे शासन की योजनाओं वंचित ग्रामीण पाया जाता है तो उस गांव के सरपंच पर कठोर कार्यवाही की जाए।
More Stories
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*
सुल्तानपुर7अगस्त25*नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार*
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..