कौशाम्बी01जून24*कई दिन से काटे जा रहे हैं हरे पेड़*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के छिमिरछा कुतुबपुर की एक बाग में बीते कई दिनों से लकड़ी माफिया द्वारा हरे पेड़ काटे जा रहे हैं सुबह से आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन के साथ लकड़ी माफिया बाग में पहुंच जाते हैं और कई पेड़ों को देखते-देखते काटकर जमीन पर गिरा देते हैं लकड़ी माफी अपने साथ लोडर वाहन भी लेकर जाते हैं जिसमें पेड़ की काटी गई लड़कियों को प्रतिदिन लकड़ी माफिया उठा ले जाते हैं कई दिन से पेड़ काटे जाने की जानकारी से अभी तक वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं जबकि लकड़ी माफिया इलाके के चर्चित है बताया जाता है कि पेड़ की काटी गई लड़कियां क्षेत्र की आरा मशीन में पहुंचाई जा रही हैं ना तो ट्रंजित परमिट लिया जाता है ना पेड़ कटान का परमिट लिया जाता है हरे पेड़ के कटान पर पूरी तरह सरकार ने रोक लगाई है लेकिन विभाग के साठगांठ से चलते इलाके में सब कुछ मनमानी तरीके से हो रहा है क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए बिना परमिट के काटे गए पेड़ पर लकड़ी माफिया पर कार्रवाई की मांग की है
More Stories
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*
अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
नई दिल्ली*शनिवार, 19 जुलाई 2025यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य समाचार*