July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 31 मई 24*कलेक्टर ने जिले में नदियों के रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु किया दल गठित

अनूपपुर 31 मई 24*कलेक्टर ने जिले में नदियों के रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु किया दल गठित

अनूपपुर 31 मई 24*कलेक्टर ने जिले में नदियों के रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु किया दल गठित

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)31 मई कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में नदियों में रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु 28 मई से 15 जून तक अभियान चलाकर इन स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक, जितनी मात्रा की ईटीपी जारी की गई है उससे अधिक परिवहन ना हो तथा स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर खनन न हो के संबंध में 15 जून 2024 तक अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु दल गठित किया है। गठित दल में कलेक्टर ने उपखंड अनूपपुर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर, खनिज निरीक्षक वृत्त अनूपपुर एवं खनिज सर्वेयर अनूपपुर, उपखंड कोतमा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा, खनिज निरीक्षक वृत्त कोतमा एवं खनिज सर्वेयर अनूपपुर एवं उपखंड जैतहरी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जैतहरी, खनिज निरीक्षक वृत्त जैतहरी एवं खनिज सर्वेयर अनूपपुर की ड्यिूटी लगाई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि उपखंड अधिकारी अनूपपुर, कोतमा एवं जैतहरी अपने-अपने उपखंड में अभियान चलाकर उल्लंघन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही का व्यापक प्रचार प्रसार करें। साथ ही की गई कार्यवाही का साप्ताहिक पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.