अनूपपुर30मई24*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वाविद्यालय के कुलपति ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर किए पोस्टर जारी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म सत्य का अन्वेषण और लोकमंगल की भावना के साथ लोगों को सूचित और जागरूक करना है. उन्होंने भावी पत्रकारों से मूल्यों के प्रति सदैव सजग रहने और सम्यक दृष्टि विकसित करने की बात कही. कुलपति ने आगे कहा कि आज का दिन हम पंडित युगल किशोर शुक्ल को याद करते हैं. उन्होंने उद्न्त मार्तण्ड के माध्यम से हिंदी पत्रकारिता का शुभारंभ किया. वह हिंदी पत्रकारिता के सूर्य थे जिनका तेज अब और भी प्रभावशाली और विश्व व्यापी हो गया है. इस अवसर पर लैब जर्नल IGNTU संवाद का विमोचन किया गया. कुलपति द्वारा सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी गई. जर्नल और पोस्टर के विमोचन के अवसर पर डीन अकादमिक प्रो आलोक श्रोत्रिय, वरिष्ठ आचार्य प्रो अवधेश कुमार शुक्ला, छात्र अधिष्ठाता प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी, ओएसडी डॉ विजय नाथ मिश्रा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रो राघवेंद्र मिश्रा, अभिलाषा एलिस तिर्की, डॉ वसु चौधरी, डॉ दिनेश परस्ते, हरीश विश्वकर्मा, विनोद वर्मा, आकाश द्विवेदी सहित विभाग के छात्र, छात्राएं, शोधार्थी उपस्थित रहे. इसके साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की नव सज्जित प्रिंट प्रोडक्शन लैब को भी विद्यार्थियों हेतु उद्घाटित किया गया।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे