मथुरा 29 मई 2024* थाना महावन पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के माल 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद डी0वी0आर0 सहित गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.05.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक शातिर चोर शशि कपूर पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम रावल थाना जमुनापार मथुरा को श्रीकृष्ण इण्टर कालेज के बराबर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद डी0वी0आर0 बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
शशि कपूर पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम रावल थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 129/24 धारा 414 भादवि थाना महावन मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 199/23 धारा 380,411,457 भादवि थाना राया मथुरा ।
*बरामद माल का विवरण–*
1-01 अदद इन्वर्टर LUMINIUS कम्पनी
2-01 अदद डी0वी0आर0
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.कार्यवाहक थाना प्रभारी श्री संजीव कुमार थाना महावन मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना महावन मथुरा ।
3.का0 1092 सतेन्द्र कुमार थाना महावन मथुरा ।
4.का0 1102 शिवम कुमार थाना महावन मथुरा ।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार