औरैया 19 सितंबर *गणपति बप्पा को दी विदाई, भक्तों की आंखें भर आई*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बा अनंतराम में चल रहे गणेश महोत्सव का रविवार को समापन हो गया, आयोजकों ने बैंड बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन यात्रा का आयोजन किया, अनंतराम से पैगुपुर दरियापुर रोड स्थित नहर में मूर्ति का विसजर्न किया गया, इसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया, बप्पा को विदाई देते समय भक्तों की आंखें भर आई। गणेश चतुर्थों पर कस्बा के दुर्गा मंदिर में गणेश मूर्ति की स्थापना की गई थी, रविवार को आयोजकों ने महोत्सव का समापन किया, कस्बा अनंतराम से लेकर पैगूपुर दिबियापुर रोड स्थित नहर तक बैंड बाजे के साथ विसजर्न यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़े और बच्चे भक्ति गीतों पर गुलाल अबीर उडाकर झूमते नजर आए, गजानन की आरती पूजन के बाद उन्हें विदाई दी गई। दुर्गा मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रसपा के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक यादव , किल्ली , विवेक सविता उर्फ पूती , डाक्टर रविन्द्र कुशवाह , डाक्टर प्रवल प्रताप सिंह , विजय चक , धर्मेन्द्र यादव उर्फ टैनी , भूपेंद्र कुशवाह , जोगेंद्र यादव , जग्गा चक , राम नारायण शर्मा , बीरेंद्र शर्मा , उर्फ रिंकू आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*