अनूपपुर29मई24*जिलाबदर के 07 आरोपी गिरफ्तार*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन पर दिनांक 28 और 29 मई 2024 की दरमियानी रात समस्त मध्यप्रदेश में जिला दंडाधिकारियों द्वारा जिलाबदर किए गए आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में शहडोल जोनांतर्गत जिला शहडोल के 25 जिलाबदर के आरोपियों में से 05 आरोपियों को, जिला उमरिया के 16 जिलाबदर आरोपियों में से 01 आरोपी को तथा जिला अनूपपुर के 26 जिलाबदर के आरोपियों में से 01 आरोपी को कुल 67 जिला बदर के आरोपियों में से 07 आरोपियों को म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं धारा 188 भा.द.वि. का उल्लंघन कर अपने आवास में निवास करते हुए पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस जिलाबदर धरपकड़ कार्यवाही में डी. सी.सागर,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन, शहडोल, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल, जितेन्द्र सिंह पवांर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक उमरिया अपने महिला और पुरूष पुलिस बल के साथ भाग लिए।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे