औरैया 19 सितंबर *प्राथमिक स्वास्थ केंद्र याकूबपुर में लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला*
*चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार ने स्टाफ सहित कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण कर औषधियां वितरित कीं*
*वेला,औरैया।* जनपद के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र याकूबपुर में मुख्यमंत्री आयोग मेले का धूम धाम से आयोजन किया गया,इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहार के अधीक्षक डॉ० बनराकेश सिंह सचान के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र याकूबपुर परिसर में लगाये मुख्य मंत्री आरोग्य मेले में 73 मरीज आये,इस मौके पर 21 गर्भवती महिलाएं, 18 बच्चे और 60 व्यक्तियों की कोरोना जांच हुई, मौसम के बदलाव के कारण अचानक बढ़े बुखार के 28 मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई,इस मौके चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार सिंह ने रोगियों को जुखाम, खांसी,फीवर,वायरल फीवर,डेंगू से बचने के उपाय बताए,इस मौके पर फार्मासिस्ट विजय लक्ष्मी, एलटी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*