अनूपपुर 28 मई 24*जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )28 मई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह के निर्देशानुसार जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल द्वारा किया गया। शिविर के दौरान सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, जेल अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल रामकृष्ण सोनी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने बंदियों को उनके अधिकार एवं चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि यदि जेल में निरूद्ध कोई व्यक्ति पैरवी के लिये अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी विधिक समस्या के लिये सलाह चाहता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकता है। शिविर में चर्चा के दौरान बंदियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया जिस पर विधि सम्मत सलाह प्रदान की गयी।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):