औरैया 19 सितंबर *चोरों ने स्कूल से किया सामान पार*
*दिबियापुर,औरैया।* औरैया रोड दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल नगला जय सिंह में अज्ञात चोरों ने बीती रात सामान पर कर दिया। इस आशय की जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या अलका यादव व रजनी पाण्डेय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात्रि स्कूल का जंगला काटकर चोरो ने प्राथमिक विद्यालय से पांच पंखे, रेडियो, तोलिया, सोलर ,समर व केबिल बजन मशीन, स्पीकर माइक्रोफोन, गैस सिलेंडर ,केलकुलेटर, कुर्सी , माइक दीवार घड़ी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में सीलिंग फैन , कुर्सी , बाल्टी ,फावड़ा , खुर्पी , बिजली बोर्ड चटाई , ढोलक, दो तसला बॉक्स में रखा खेल का सामान विज्ञान किट , स्पीकर रेडियो ,तार का बंडल आदि सामान ले गए। जानकारी होते ही एनटीपीसी चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने मौके पर मुआयना किया तथा अज्ञात चोरो की तलाश कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की