वाराणसी26मई24*स्टेशन पर कुली ढूंढने को नहीं भटकेंगे यात्री, घर से ही कुलियों की होगी बुकिंग, तैयार हो रहा एप*
वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*वाराणसी।* यात्रियों को अब स्टेशन पर कुली ढूंढने के लिए भटकना नहीं होगा। पूर्वोत्तर रेलवे कुलीवाला मोबाइल एप विकसित कर रहा है। इसके जरिये लोग घर बैठे ही कुलियों की बुकिंग कर लेंगे। स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें सिर्फ सामान पकड़ाना होगा।
*फीड रहेगी स्टेशनों पर तैनात कुलियों की संख्या*
कुलीवाला मोबाइल एप्लिकेशन मोबाइल के प्ले स्टोर में मौजूद रहेगा। वहां से लोग इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में स्टेशनों पर तैनात कुलियों की संख्या, नाम, मोबाइल नंबर और किराया आदि का विवरण दर्ज रहेगा। यात्री एप के माध्यम से पीएनआर/टिकट नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, सामान, स्टेशन और स्थल आदि का विवरण दर्ज कर कुली की बुकिंग कर सकेंगे।
करना होगा आनलाइन भुगतान
कुलियों की आनलाइन बुकिंग के दौरान आनलाइन भुगतान भी करना होगा। यात्री गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ नकद देने की भी सुविधआ रहेगी। बुकिंग होते ही कुली के पास आटोमेटिक मैसेज और काल चली जाएगी। कुली पहले से अपने तय स्थान पर मौजूद मिलेंगे। इस प्रणाली से यात्रियों के साथ होने वाली ओवरचार्जिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*