कौशाम्बी25मई24*कौशाम्बी के कसेंदा गांव की बेटी का एयरफोर्स में हुआ चयन*
*परिजनो को बधाई देने वालो का लगा तांता*,
*कौशाम्बी* जिले के कसेन्दा गांव के किसान की बेटी का एयरफोर्स में अधिकारी के रैंक पर चयन हुआ है परिजनो और गांव के लोगो को जैसे ही उसकी जानकारी हुई लोगो ने उसके घर पहुंचकर बधाई दी बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है परिवार और रिश्तेदारों ने भी खुशी जाहिर की है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव की सोनाली यादव पुत्री धर्मनारायण यादव का भारतीय वायु सेना में फाइनल सिलेक्शन हो गया है,सोनाली की आल इंडिया रैंक 70 आई है, जिसके बाद सोनाली के गांव के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम सहित सैकड़ो लोगो ने घर पहुंचकर परिजनो को बधाई दी है। उसके घर पहुंचे लोगों ने कहा कि सोनाली ने गांव ,जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग