कौशाम्बी25मई24*बीडियो समेत ब्लॉक के आधे कर्मचारी निरीक्षण में मिले अनुपस्थित*
*कौशाम्बी।* खंड विकास अधिकारी कार्यालय मंझनपुर का 25 मई को सुबह 10 :15 बाबे डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार ओझा खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर अनुपस्थित पाये गये। विकास खण्ड मंझनपुर में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, निरीक्षण के दौरान आधा से अधिक विकासखंड कार्यालय खाली मिला आधे कर्मचारी उपस्थित नहीं है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के बाद हड़कंप मचा है।
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रभात सिंह अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, विकास खण्ड मंझनपुर वा आलोक सिंह सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता), विकास खण्ड मंझनपुर दिनांक 22 मई, 2024 से लगातार अनुपस्थित पाये गये।अमित कुमार अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, विकास खण्ड मंझनपुर दिनांक 22 मई, 2024 से लगातार अनुपस्थित पाये गये। देवेन्द्र प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण), विकास खण्ड मंझनपुर मो0 नसर, सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0), विकास खण्ड मंझनपुर विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक दिनांक 16 मई, 2024 से लगातार अनुपस्थित पाये गये। सुनील कुमार उपाध्याय, बोरिंग टेक्निसियन, विकास खण्ड मंझनपुर।आशीष कुमार मिश्र अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा) विकास खण्ड मंझनपुर संतोष कुमार सिंह तकनीकी सहायक विकास खण्ड मंझनपुर विनय कुमार द्विवेदी बी0एम0एम0 विकास खण्ड मंझनपुर। श्रीमती भारतीय साहू, बी0एम0एम0, विकास खण्ड मंझनपुर अतुल कुमार शर्मा सी0एम0 फेलोशिप,विकास खण्ड मंझनपुर अनुपस्थित पाए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति की तिथि का वेतन अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट की है।
More Stories
धनबाद 1 अगस्त 25 *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, छात्र, छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा
मथुरा 1 अगस्त 25* लूट का सामान के साथअवैध हथियार एवं एक गाड़ी जप्त ।
कानपुर देहात 01अगस्त25**कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर।*