औरैया19सितम्बर*कस्बा कंचौसी में वर्षा ने मचाई तबाही
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी ब उसके आस पास निचले इलाकों में वर्षा के पानी का तीन से चार फीट जल भराव हो जाने के कारण सैकड़ों एकड़ किसानों की धान की फसल डूबकर नष्ट हो गई।लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक प्रकृति द्वारा हुए नुकसान को संज्ञान में नहीं लिया है जब कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने उच्च अधिकारियों को जल निकासी ब पीड़ित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने के कड़े निर्देश दिए है। पुरवा महिपाल , ब ग्राम ढिकियापुर में रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले एक दर्जन से अधिक किसान बाढ़ के पानी में घिरे हुए है और उनकी धान की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो चुकी है।अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं ली गई।अगर जल निकासी शीघ्र नही की गई तो किसानों के परिवार ब मवेशी भूखों मर जाएंगे।प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी किसानों की मदद करने का भरकस प्रयास कर रहे लेकिन अधिकारियों के ढुलमुल रवैए के कारण पीड़ित किसानों को तनिक भी राहत नहीं मिल पा रही है।कुछ किसानों ने जल निकासी की समस्या को लेकर मुख्य मंत्री को ट्वीट भी किया है लेकिन अभी तक समस्या को संज्ञान में नहीं लिया गया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*