थाना यातायात, जिला
राजगढ़18सितम्बर*यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने जन सामान्य को दी गई समझाईश*
*नियमों को ना मान कर वाहन चालने वालों के विरुद्ध की गई दस्तावेजी कार्यवाही, बनाए चालान।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
वर्तमान समय में सड़क परिवहन एवं यातायात व्यवस्था अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जहां एक ओर यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु पुलिस टीम लगातार कार्यरत है वहीं कुछ लोग नियमों के प्रति संवेदनशील रवैया न अपनाकर लापरवाही करने के चलते दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात थाना प्रभारी सूबेदार योगेंद्र कुमार मरावी एवं उनकी टीम ने दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए सड़क किनारे वांछित स्थानों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ रोड के किनारों को भी दुरुस्त कराया गया।
यही नहीं यातायात पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए लगभग 35 ऑटो एवं पिक अप चालकों के परमिट, लाइसेन्स, बीमा, रजिस्ट्रेशन एंव वाहन से संबंधित अन्य दस्तावेज चेक किए गए नहीं मिलने पर पूर्ण कराने को कहा गया साथ ही समझाईश दी गई कि ऑटो में क्षमता अनुसार सवारी बिठाए तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए ओवर स्पीड में ना चलाए, शराब पीकर वाहन ना चलाए साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें एंव मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने ।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा