भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर24मई24*भू स्वामी को उसकी ही जमीन पर दबंग लोग नही बनाने दे रहे मकान।
द्वारकापुरी कॉलोनी के पास जमीन खरीदने के बाद भी जमीन मालिक को घर बनाने नहीं दिया जा रहा है भागलपुर पुलिस से लगाई गुहार
भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी कॉलोनी के समीप नहीं लगातार मारपीट और धमकी भी दिया जा रहा है, पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले को लेकर हरिजन थाना में मामला दर्ज कराया गया है ,और कोतवाली थाना सहित निबंधन कार्यालय अंचला अधिकारी से भी शिकायत की गई है, इसके बाद भी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है , इसको लेकर जमीन खरीदने वाले सुनील कुमार भगत के परिवार साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही हैं ,पीड़ित का कहना है कि 2021 में अफजाल अहमद से जमीन खरीदे थे ,लेकिन उनके एक भाई फैजल अहमद के द्वारा पैसा लेने के बावजूद भी रजिस्ट्री नहीं की और जमीन दूसरे को बेच दिया, लेकिन जो जमीन इन्होंने खरीदी है उन पर इनका कब्जा आज तक है, इसको लेकर थाने से लेकर भागलपुर सिटी डी एस पी तक को घटना की सूचना दी गई, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही लगातार दूसरे पक्ष के द्वारा इन्हें धमकी दी जा रही हैं और काम रोकने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर सुनील कुमार भगत और उनके परिवार बहुत डरे हुए हैं, लगातार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है ,लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है ,वहीं जमीन मालिक सुनील कुमार भगत का कहना है कि अनलीगल तरीके से बास का सीढ़ी बनाकर छत के द्वारा घर में कभी भी घुसने का जगह बनाया जा रहा है ,और दीवाल को भी क्षतिग्रस्त किया गया है, कहां जाना है कि हरिजन थाना से भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और कोतवाली थाना जब गया तो कोतवाली थाना द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कर लो यही कहा गया है, थाना द्वारा सुनील कुमार भगत को कहां जाना है कि आप काम तो किया जबकि काम रोकने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, थाना द्वारा सुनील कुमार भगत को कहां गया कि आप पुलिस पर उंगली उठाते हैं हम आपको छोड़ेंगे नहीं।बताए हम कह जाय और मै बहुत छोटा आदमी हूँ, मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जाबाब देहि कौन देगा जबकि मैं सभी का दरवाजा पर अपनी जान और परिवार की सुरक्षा कौन करेगा।

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और संपूर्ण राष्ट्र के लिए सुख-शांति की कामना की।
अयोध्या28अक्टूबर25“जय सिया राम” के जयघोष से गूंजा सरैठा गाँव,संपन्न हुआ श्रीराम-सीता विवाह
लखनऊ28अक्टूबर25*बड़ी आंत के कैंसर के इलाज के क्षेत्र में नई दिशा मिल सकती है..