August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर18सितम्बर*बीएम चौहान जी की चौथी पुण्यतिथि पर बाल शोभा संस्थान में भोजन कराया गया

जोधपुर18सितम्बर*बीएम चौहान जी की चौथी पुण्यतिथि पर बाल शोभा संस्थान में भोजन कराया गया

जोधपुर18सितम्बर*बीएम चौहान जी की चौथी पुण्यतिथि पर बाल शोभा संस्थान में भोजन कराया गया

बीएम चौहान जी की चौथी पुण्यतिथि पर बाल शोभा संस्थान में भोजन कराया गया लायंस एंड लीनेस क्लब मृगनैनी द्वारा
[18/09, 11:41 AM] Usha Garg Raj: कल बाल शोभा संस्थान मैं 18 सेक्टर चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान हमारी लायंस क्लब लीनेस क्लब rm2 उड़ान के प्रांतीय अध्यक्ष योगिता शर्मा जी के निर्देशन में सभी सेवा कार्य हो रहे हैं मृगनयनी की अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों द्वारा भोजन मिठाई का बंदोबस्त किया गया मुझे आमंत्रित किया गया अतिथि के रूप में लायंस पदाधिकारी के रूप में उनका काम देख कर बहुत अच्छा लगा वहां पर जो बाल शोभा संस्थान मे रहकर बच्चे बहुत अच्छी तरह से साफ सफाई से और पढ़ाई कर रहे हैं मन लगाकर और इस तरह से उनकी देखभाल की जाती है यह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा और हम ज्यादा से ज्यादा अनुरोध करते हैं और बाल शोभा संस्थान में और भी संस्थाएं जाएं और वहां जाकर देखें जो भी हो जरूरत का सामान उपलब्ध कराएं की क्षमता हो और दिल से उमंग हो तो जरूर कराएं साधुवाद विजयलक्ष्मी पीपल जो लायंस क्लब के अध्यक्ष है और लिनेस क्लब के अध्यक्ष है और किरण जी चौहान सभी सचिव लीनेस क्लब की सभी को बहुत-बहुत साधुवाद अच्छे काम के लिए मुझे बुलाने के लिए आभार उषा गर्ग फाउंडर एंड ऑल इंडिया महिला एंड बाल विकास चेयरमैन lyness club