November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर19मई24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरो एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर19मई24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरो एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर19मई24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरो एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷गांव सहवाग का गौरव हत्याकांड*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,दो हत्या आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर,किया हत्या में प्रयुक्त बिसौला,सरिया एवम डंडा बरामद*

*🔷नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला चढ़ा इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस के हत्थे,लड़की सकुशल बरामद*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी दो का किया, शांतिभंग में चालान*

*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की बडी कार्रवाई,एक शातिर चोरी के सीएनजी टेम्पो के साथ गिरफ्तार*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख।ती के साथ पालन करते हुए *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार,आनन्द पोसवाल एवम हेड कांस्टेबल मनोज के सहयोग से जिला कारागार में गौरव हत्याकांड के मामले मे बंद दो हत्या अभियुक्तों रामकुमार पुत्र ओमपाल,संजय पुत्र रफल दोनो ही निवासी ग्राम सहजवा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही ग्राम उमाहीकला स्थित नहर के पुल के पास स्थित झाड़ियों से हत्या की घटना में प्रयुक्त एक बिसौला,सरिया एवम डंडा भी बरामद कर लिया हैं।आपको बता दें,कि यह दोनो अभियुक्त,गौरव हत्याकांड मे शामिल थे और जिन्होंने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।और यही नहीं इसके अलावा *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* द्वारा अन्य हत्याभियुक्तो को अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तत्काल गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था।और यही *थाना रामपुर मनिहारान इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्दपाल ने‌ अपनी पुलिस के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक वांछित युवक मोनू पुत्र गुरदयाल उर्फ दिलिप निवासी फरट‌ थाना सूरजगढ जिला झुनझुनू राजस्थान को उसके गृह जनपद से गिरफ्तार किया है।जबकि पुलिस टीम ने नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस टीम को लड़की को बरामद करने में काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।इसके अलावा *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से तेज तर्रार कार्रवाई हुए‌ क्षेत्र की शांति मे‌ विघ्न उत्पन्न करने वाले दो व्यक्तियों भूपेंद्र कुमार पुत्र पहल सिह एवम अजय कुमार पुत्र साधू राम दोनो‌ ही निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा एवम थाना‌ तीतरों को‌ गिरफ्तार कर शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर तीतरों प्रमोद कुमार सिंह नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई भी शख्स‌ उत्पात मचाकर क्षेत्र की शांति भंग करे।और यही नहीं *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पेपर मिल के पास से एक शातिर चोर रोहन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी क़स्बा रामपुर मनिहारान,हाल पता गौरीशंकर स्कूल के पास हसनपुर को एक चोरी के सीएनजी टेम्पो के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस टेम्पो के चोरी होने की रिपोर्ट कस्बा रामपुर मनिहारान निवासी अरूण कुमार ने एक मुकदमा थाना सदर बाजार में पंजीकृत कराया था,तभी से थाना सदर बाजार पुलिस को इस टेम्पो चोर की तलाश थी,जिसे *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.