औरैया 18 सितंबर *लखनऊ से लौट कर आये महासभा के पदाधिकारियों ने दी जानकारी*
*औरैया।* लखनऊ से लौट कर आये अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारीगण जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा व जिला महामंत्री अवधेश शर्मा तथा संरक्षक ओम प्रकाश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा समाजवादी कार्यालय मे सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव और पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने की। भारी बारिस मे भी पूरे प्रदेश से दस हजार विश्वकर्मा समाज के लोग एकत्र हुए। पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा समाज ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित की और सत्ता मे भागीदारी का संकल्प दोहराया। सपा सरकार बनने पर सभी समस्याओं का हल निकलेगा और सम्मान मिलेगा।
महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के राज में विश्वकर्मा समाज समेत समाज के सभी वर्गों के लोग अपमानित हुए हैं। कोई बचा नहीं है। उत्तर प्रदेश में होने वाला चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। लोकतंत्र के परीक्षा की भी यह सबसे बड़ी घड़ी है। भाजपा षडयंत्रकारी, झूठ और भ्रम फैलाने वाली पार्टी हैं, इससे सावधान रहना है। वैसे जनता ने भाजपा के विरोध में मन बना लिया है। यह भाजपा सरकार जाने वाली है।उसका सफाया होना तय है।
इसी तरह से जिला महासचिव अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर माननीय अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में आए , विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। संबोधन के पूर्व उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और आरती के पश्चात आयोजन में बड़ी संख्या में आए विश्वकर्मा समाज का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी विश्वकर्मा समाज के सुझावों को घोषणा पत्र में स्थान देगी। समाजवादी सरकार में 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होगा, गोमती नदी के किनारे भव्य विश्वकर्मा मंदिर की स्थापना होगी और विश्वकर्मा समाज को सम्मान मिलेगा।
इसी प्रकार से महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश ओझा ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा है कि कभी इतना झूठ नहीं बोला गया, जितना भाजपा राज में बोला गया। भाजपा झूठ का प्रशिक्षण केन्द्र चला रही है। यह जनता को गुमराह करने का काम करती है। लगातार जनता को धोखा दिया जा रहा है। भाजपा राज में कोई काम नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश में बड़े उद्योगपति बुलाए गए, 4 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए पर जमीन पर कोई उद्योग नहीं आया। कोरोना काल में सब कारोबार बंद हो गए, अर्थव्यवस्था चौपट हुई। दवा-इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में हजारों जानें चली गईं। तब भी काम आई सपा सरकार की चलाई 108 एम्बुलेंस सेवा और सपा सरकार में बने अस्पताल क्योंकि एक भी अस्पताल भाजपा सरकार में नहीं बना।
कहा कि जयंती समारोह के संयोजक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही विश्वकर्मा समाज की पहचान बनाई है। समाज के पीड़ितों को यहीं से मदद मिली। समाज को सम्मान मिला है। गुजरात से आए श्री कालूराम लोहार ने कहा कि अखिलेश जी भावी प्रधानमंत्री और भारत के भविष्य हैं। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गदा, तलवार, हथौड़ी स्मृतिचिह्न, पगड़ी, शाल, मुकुट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम आसरे विश्वकर्मा तथा संचालन श्री राजेश विश्वकर्मा ने किया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*