September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17मई24*जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की निशानी*

कौशाम्बी17मई24*जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की निशानी*

कौशाम्बी17मई24*जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की निशानी*

*ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम जारी*

*कौशाम्बी।* मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों में भी मतदान का उत्साह दिखाई पड़ने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप के अंतर्गत
सीबीसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रयागराज द्वारा नेवादा ब्लाक के रेही गांव में संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण मतदाताओं से न सिर्फ वोट डालने की अपील की गयी, बल्कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया और उनके अधिकार से भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की निशानी है। उन्होंने कहा कि हम सब बहुत ही भाग्यशाली है कि हमें सरकार चुनने का अधिकार मिला है। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत दल नौटंकी कला मंच प्रयागराज द्वारा मतदाता जागरूकता पर संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सतेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश, जगमोहन, राकेश कुमार, पप्पू आदि को ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक बालमुकुन्द सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार, बृजेन्द्र कुमार एडवोकेट, ओम प्रकाश एडवोकेट, बृजलाल फौजी, राम अभिलाष सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि शनिवार को 10 बजे से विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, काजीपुर कौशाम्बी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Taza Khabar