ग्वालियर17मई24*दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत, एक बच्चा घायल गंभीर स्थिति में ग्वालियर रेफर*
*बीती रात की घटना*
मौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरियांची के सिमरिया गांव में अचानक से मकान की दीवार गिर गई। जिसमें दबने से दो बच्चियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव में अचानक से मकान की दीवार गिर गई जिसमें दबने से अलफिया पुत्री इकरार खान उम्र 3 वर्ष निवासी सिमरिया, निकिता पुत्री लाल सिंह मिर्धा उम्र 5 वर्ष निवासी सिमरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित पुत्र रविंद्र मिर्धा उम्र 10 वर्ष घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा मौ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*