January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी16मई24*काशी विश्वनाथ जी में 15 दिन तक मंगला और सप्त ऋषि आरती की बुकिंग हुई हाउसफुल।

वाराणसी16मई24*काशी विश्वनाथ जी में 15 दिन तक मंगला और सप्त ऋषि आरती की बुकिंग हुई हाउसफुल।

वाराणसी16मई24*काशी विश्वनाथ जी में 15 दिन तक मंगला और सप्त ऋषि आरती की बुकिंग हुई हाउसफुल।

वाराणसी से नीलिमा रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जी में 15 दिन तक मंगला और सप्त ऋषि आरती की बुकिंग फूल है 15 जून के बाद ही संभव है टिकट के लिए काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के लिए खास तौर से दक्षिण भारतीय काफी संख्या में आते हैं टिकट न मिलने के कारण निराश होकर के लौट रहे हैं बाबा विश्वनाथ के यहां दर्शन के लिए आने वाले जो सनातन धर्मी हैं काशी अपने मोक्ष की कामना से आते हैं इस समय भीड़ का आलम यह है कि 15 जून के बाद मात्र 196 टिकट बचे हुए हैं