November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर16मई24*सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही समिति-- हिमांशु शर्मा

जयपुर16मई24*सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही समिति– हिमांशु शर्मा

जयपुर16मई24*सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही समिति– हिमांशु शर्मा

किशन कुंड विकास समिति की ओर से लगातार सामाजिक कार्य आयोजित की जा रहे हैंl किशन कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि समिति के पदाधिकारी गत कई वर्षों से वन्य जीव, पशु, पक्षियों को दाना, पानी निरंतर उपलब्ध कराती आ रही हैl जिससे कोई भी पशु पक्षी बिना पानी और दाना और चुग्गे के अभाव में दम ना तोड़ेl
इस भीषण गर्मी में हम सभी को भी अपने घरों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए और मुक प्राणी, जो कि बिना झोली के फकीर की रक्षा करनी चाहिएl
किशन कुंड विकास समिति निरंतर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैl इस अवसर पर पूर्व आयकर अधिकारी बिशन कालरा, सत्यनारायण सोमवंशी, प्रवेश जैन, भूपेश पवार,के जी गुप्ता, कैलाश चंद शर्मा, ओम प्रकाश अरोड़ा, बबली भाई, अमित वर्मा, कुंज बिहारी सोनी,अशोक गुप्ता, मोहनलाल शर्मा, ओम प्रकाश सोलंकी, राजू सैनी, सुरेश गुप्ता, भगवान सेन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थेl

Taza Khabar