औरैया 17 सितंबर *जिले की तीनों तहसीलों में 5 स्थानों पर लगाए गए विधिक जागरूकता शिविर*
*लोगों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन पर लोगों को जागरूक करने की मंशा से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिले की तीनों तहसीलों मेंअलग-अलग स्थानों पर पांच विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित किए गए जिसमें लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ कानूनी जानकारी दी गई।
यह विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर औरैया तहसील सभागार खानपुर तहसील अजीतमल के ग्राम लालपुर व हैदरपुर तहसील बिधूना के ग्राम अबावर में आयोजित किए गए। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविरों में लोगों को फ्री लीगल एड नालसा लीगल सर्विस ऐप ई कोर्ट सर्विस एप व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में लोगों को जानकारी दी गई कि ई कोर्ट सर्विस ऐप के माध्यम से वह अपने मुकदमे के स्टेटस को चेक कर सकते हैं तथा नालसा लीगल सर्विस एप के द्वारा वह विधिक सहायता हेतु अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयंसेवकों की निशुल्क मदद ले सकते हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए वीडियो फोटोग्राफी लोगों को दिखाए गए , और जनता की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी किया गया। इन शेयरों के मौके पर अधिवक्ता शिवम शर्मा के साथ ही तहसीलदार पवन कुमार , तहसीलदार अभिनव वर्मा , लेखपाल योगेश मिश्रा , पीएलबी लालता प्रसाद , आले हसन , दीपचंद , आनंद कुमार , अंकित कुमार , देवानंद दीक्षित , राजीव , कुलदीप , अमित कुमार , नीरज चंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक