कौशाम्बी15मई24*जेसीबी की टक्कर से वृद्ध की मौत*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महगांव के रहने वाले बसन्त लाल यादव उम्र करीब 80 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 5 बजे दैनिक क्रिया के लिए घर से निकले जैसे ही वह मौलवी लियाकत अली डिग्री कॉलेज के सामने से जीटी रोड पार कर रहे थे कि मूरतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने बसंत लाल यादव को जोरदार टक्कर मरते हुए करीब 20 मीटर तक घसीट ले गई, जेसीबी के चोंगे का नुकीला हिस्सा बसन्त के शरीर में घुस गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में घायल को इलाज के लिए मूरतगंज सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद जेसीबी चालक जेसीबी समेत मौके से फरार हो गया है परिजनों की सूचना पर मृतक बसन्त लाल यादव के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। बसन्त की मौत से उसके घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।