अलीगढ़15मई24*सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत , रिपोर्ट दर्ज
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
समृद्धि टाउनशिप के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया । जिसमे बाइक सवार तेजवीर , उसकी पुत्री पलक और सोनल , पुत्र कान्हा और पत्नी लक्ष्मी घायल हो गए , थाना क्षेत्र में 12 मई की शाम बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक परिवार को दिया । जिसमें पिता – पुत्र की मौत हो गई । दो बेटियां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । ज्ञानसिंह निवासी थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर ने थाना मडराक में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई तेजवीर पुत्र हरप्रसाद अपनी बाइक से परिवार के साथ 12 मई शाम गांव नगला मान सिंह से वापस घर लौट रहा था । सफर के दौरान ही शाम पांच बजे के करीब मडराक थाना क्षेत्र के समृद्धि टाउनशिप के निकट पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया । जिसमे बाइक सवार तेजवीर , उसकी पुत्री पलक और सोनल , पुत्र कान्हा और पत्नी लक्ष्मी घायल हो गए । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान तेजवीर और उनके की मृत्यु हो गई ।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .