अयोध्या15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें
[15/05, 12:38 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कल आएंगे लखनऊ
जमानत पर छूटने के बाद पहली बार लखनऊ आएंगे
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे
उनके साथ आप यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे
अखिलेश से मुलाकात कर साझा प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे
सपा के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे केजरीवाल
[15/05, 12:38 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
सीतापुर नरसंहार मामले में पुलिस का संदिग्ध रोल।
वारदात के कारणों को छिपाने और गुमराह करने का आरोप।
एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या को सुसाइड बताया था।
पुलिस ने नरसंहार मामले में झूठी थ्योरी गढ़ी थी।
आरोपी अजीत सिंह ने पूरे परिवार की हत्या कर दी।
जमीन के लालच में छोटे भाई के पूरे परिवार की हत्या की थी।
अजीत ने अपनी मां की भी हत्या कर दी थी।
सीतापुर पुलिस ने मामले को भटकाने का प्रयास किया था।
DGP मुख्यालय की शिथिलता से बड़ा कारनामा।
SP, IG और एडीजी किसी पर जवाबदेही तय नहीं हुई।
नरसंहार के पहले आरोपी की पत्नी के खाते से मोटी रकम निकली थी।
STF को भी जांच में लगाया गया लेकिन पूरी जांच बरबाद हो गई।
[15/05, 12:38 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: गोरखपुर
गोरखपुर में DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई
पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर एक्शन
रेंज के चारों जिलों के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई
5 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, 7 को किया लाइन हाज़िर
21 को लघुदंड, 17 को चेतावनी, 20 का पटल परिवर्तित
आवेदकों के फीडबैक पर जांच के बाद DIG की कार्रवाई
पासपोर्ट के सत्यापन में रुपये वसूलने का था आरोप
[15/05, 12:39 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या
चले थे सपनों का महल बनाने भूमाफियायों ने बना लिया शिकार।
ना मानचित्र होना है स्वीकृत ना भूमि पर निर्माण जाल में फंसे सैकड़ों लोग।
जिंदगी भर की कमाई लुटाई अब आधे दाम में भी नहीं ले रहा कोई भूमि।
माझा जमथारा और गौरा पट्टी में भारी संख्या में प्राधिकृत ज़मीन पर बैनामा।
माझा जमथरा में प्लाट नंबर-1 se 398,गौरा पट्टी में 1 se 263 तक है बिक्री पर रोक।
प्राधिकारण की रोक के बाद भी प्लाटिंग कर भूमि बेच रहे प्रॉपर्टी डीलर।
कार्यालय उप रजिस्ट्रार सदर अयोध्या के कार्यालय में सब है सेट।
एक मोटी रकम के एवज में आँख बंद कर किए जा रहे हैं बैनामें -सूत्र
कार्यालय उप रजिस्ट्रार में पहले से ही तय है एक परसेंट कमीशन -सूत्र
एक आईपीएस अधिकारी को भी कुछ दिन पूर्व किया गया है बैनामा -सूत्र
कुछ भू विक्रेताओं की प्राधिकारण कार्यालय भी पहुंची है शिकायत।
भू विक्रेता राम धीर यादव, राज कुमार यादव,एग्रीमेंट होल्डर रोहित पांडे, अजय रस्तोगी समेत कई नामों की चर्चा।
बोर्ड लगाकर बैठे विकास प्राधिकारण को भी नहीं दिख रहा प्लॉटिंग और बैनामा।
राम नगरी के विकास को खुली चुनौती कई बड़े प्रोजेक्ट का होना है यहाँ निर्माण।
आखिर कब खुलेंगी प्रशासन की आंखे कब होगी ऐसे लोगों पर कार्यवाही।
जिम्मेदार विभागों ने आखिर किस लालच में बंद की है आँख।
धर्मेन्द्र सिंह
सुदर्शन न्यूज़
अयोध्या
[15/05, 12:45 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।एक पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है जब बच्चे देश की सेवा हेतु चुन लिए जांए,भावुक पल जब माता-पिता अपने बच्चे को स्टार से अलंकृत कर रहे हैं। साधारण परिवार में जन्मी रूचि को उनके पिता राजेपुर अयोध्या के विनोद यादव सुशोभित कर रहे हैं दूसरी ओर मां की शक्ति। बताते चलें कि विनोद बहुत ही साधारण परिवार से हैं और मिल्कीपुर के डा बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मा सर्वोदय इं कालेज रामगंज अयोध्या में एक साधारण कैंटीन चलाते हैं।भावुक पल साथ ही तैयारी कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत। अयोध्या परिवार की ओर से बिटिया को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*