पंजाब 13 मई 2024* रेलवे पंजाब पुलिस ने 20 बोतलें शराब सहित अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गंगानगर को देसी शराब सहित काबू किया
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर रेलवे पंजाब पुलिस के एएसआई जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे दौराने गश्त अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी वार्ड नं. 5 पुरानी आबादी गंगानगर राजस्थान हालाबाद धर्मनगरी गली नं. 3 केा काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ रेलवे थाना पुलिस ने मुकदमा नं.10, 12.5.24 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो : 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मंथरा के कान भरने पर कैकेयी ने मागां भरत को राजतिलक तो राम को वनवास*
कौशाम्बी28सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया*
कौशाम्बी28सितम्बर25*भय पैदा करने के बजाय सनेदनशीलता दिखलाये पुलिस प्रशासन–तलत अजीम*