मथुरा13मई24*समलैंगिकता के विरोध में बेटे ने बाप को उतारा था मौत के घाट
पिता समलैंगिक ताल्लुक का विरोध करता था.. बेटे ने दोस्तों संग मिलकर बाप को ही ठिकाने लगा दिया.. जली हुई लाश को सन्दूक मे रखकर फेंक दिया था…
UP : 4 मई को मथुरा में संदूक के अंदर जली हुई डेडबॉडी मिली थी । ये लाश 55 वर्षीय मोहनलाल शर्मा की निकली । इस हत्याकांड में मोहनलाल का बेटा अजीत, उसका समलैंगिक दोस्त कृष्णा सहित लोकेश और दीपक पकड़े गए हैं। पिता मोहन लाल समलैंगिक संबंधों का विरोध करता था, इसलिए मर्डर हुआ।
कातिल का कबूलनामा..
मुख्य आरोपी और मृतक मोहनलाल शर्मा के बेटे अजित ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसके अपने दोस्त कृष्णा के साथ समलैंगिक संबंध थे, जिसकी जानकारी उसके पिता को हो गई थी और इसी बात का वह विरोध करते थे जिसके कारण कई बार घर मे विवाद हो चुका था। इसी दौरान 1/2 की रात अजित ने लोहे की रॉड से अपने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर अपने पिता मोहनलाल शर्मा की हत्या कर दी और शव को एक दिन घर पर रखा, जिसके अगले दिन शव को राया क्षेत्र में बख्से में बंद कर चेहरा जलाने के बाद डाल दिया. पुलिस ने सीसीटीवी में बाइक पर सन्दूक ले जाते हुए फुटेज भी निकाले हैं..फिलहाल थाना राया पुलिस और स्वाट टीम ने पिता की

More Stories
उन्नाव26अक्टूबर25*उन्नाव में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बहराइच26अक्टूबर25*छह बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की,
उन्नाव26अक्टूबर25*हर घर स्वदेशी स्टीकर लगाकर और बुकलेट देकर स्वदेशी अभियान की शुरवात की गई।