जयपुर10मई2024*प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित
रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा 10 ,11व 12 के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा पर एक सत्र आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर सृष्टि जैन, डॉ प्रियांशी गुप्ता और डॉक्टर सुलेखा सक्सेना शामिल हुए | जिन्होंने छात्रों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन के बारे में व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए समझाया कि यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को साँस लेने में दिक्कत हो या फिर वो साँस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है।
विद्यालय सचिव Er श्री दीपक जी शारदा ( कंप्यूटर इंजीनियर) ने छात्रों को आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रयोग करने की सलाह दी।साथ ही विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने छात्रों को निर्देश दिया कि वे सभी घर पर इसका प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार के सदस्यों को भी इस विषय में जागरूक करें | सत्र का समापन विद्यालय सचिव एवं प्राचार्या महोदया द्वारा अतिथियों को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न देने के साथ हुआ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*