झाँसी09मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
झांसी, मऊरानीपुर 9 अप्रैल। सीताराम नाम संकीर्तन बना को हो गई एक साल। ग्राम खिलारा में अंबे माता मंदिर में पिछले वर्ष की अक्षय तृतीया से श्रीराम नाम का अंखड जाप ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर चल रहा है जिसमें ग्राम के साथ साथ अन्य ग्रामों के धर्मप्रेमी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से चल रही सीताराम राम नाम धुन चलते रहने से गांव धर्ममय बना हुआ है।
झांसी, मऊरानीपुर 9 अप्रैल उखाड़ा पड़ा भानपुरा संपर्क मार्ग। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से भानपुरा एवं नयागांव संपर्क मार्ग का डामरीकरण कराये जाने की मांग। ग्राम पुरवा ,घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, कुअरपुरा, बिरगुआं, खकौरा तक का संपर्क मार्ग वषों पूर्व से उखड़ा पड़ा हुआ होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को उबड़-खाबड़ संपर्क मार्ग पर से मजबूरन निकलना पड़ रहे है। साहब सिंह यादव, हरि यादव, राजेन्द्र सिंह, ब्रजेद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह बुंदेला, शेर सिंह, उमेश मिश्रा, प्रमोद पाठक आदि ने खराब पड़े संपर्क मार्ग की सड़क को ठीक कराये जाने की मांग संबधित विभाग से की है। इसी प्रकार ग्राम भण्डरा से लेकर नयागांव तक की बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क धीरे धीरे खस्ताहाल है पहुंचीं जा रही है। जिससे वाहन चालकों को यातायात में परेशानी उठानी पड़ रही है। मालूम हो कि तकरीबन चार साल पहले नयागांव संपर्क मार्ग बनाया गया था लेकिन अब वह खराब हालत में पहुंच गया है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….