July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मथूपुरा बांध में चोरी छिपे किया जा रहा मछलियां का आखेट।

झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मथूपुरा बांध में चोरी छिपे किया जा रहा मछलियां का आखेट।

झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मथूपुरा बांध में चोरी छिपे किया जा रहा मछलियां का आखेट।

समीपवर्ती गांव मथूपुरा में बने कुरार बांध में पोषित हो रही मछलियों का चोरी छिपे दानामेंट लगाकर शिकार किया जा रहा है जिसमें हजारों मछलियां बाध के घाट पर मरी देखी जा सकती है वही डैम का दूषित हो रहे पानी को पीकर मवेशी बीमार पड़ रहे है फिर भी संबंधित विभाग बे खबर बना हुआ है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मथूपुरा में स्थित कुरार बांध में अवैध रूप से मछलियों का शिकार हो किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मथूपुरा निवासी मंदिर के पुजारी राजाराम सिंह, रागुंथे ने बताया कि आसपास क्षेत्र के अलावा कुछ ग्रामीण चोरी छिपे विस्फोटक सामग्री का प्रयोग करके शिकार कर रहे है जिससे डैम के असितत्त्व पर खतरा मंडरा रहा है फिर भी संबंधित जिम्मेदार सिंचाई विभाग सब कुछ जानते हुए भी मौन बना हुआ है। मछलियों के शिकार में प्रयुक्त होने वाली विस्फोटक सामग्री से बडी संख्या में जलीय जीवों की मौतें हो रही है जिससे लगातार जल प्रदूषण बढ़ रहा है। ग्रामवासियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से अवैध शिकार को बंद करवाने की मांग की है। इस संबन्ध में जब विभाग के जिलेदार उमेश कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जायेगी तथा ऐसा कुछ मामला सामने आता है तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा, सींच पाल के मोबाइल पर घंटी बजती रही मगर रिसीव नही हुआ है। वही जब इस संबंध में ग्राम प्रधान बालमुकुंद अहिरवार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मथूपुरा गांव के कुरार बांध में मछली पालन के लिए कोई ठेका नही होने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी छिपे मछलियों का आखेट टानामेंनट के माध्यम से करते रहते है जिसकी शिकायत मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से की जायेगी।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.